रानीगंज। हाल ही में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के बारे में विवादित टिप्पणी की गई थी जिसके बाद पूरे देश के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी देखी गई। नुपुर शर्मा की इस टिप्पणी के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को अपने प्रवक्ता पद से ही नहीं बल्कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी 6 सालों के लिए बर्खास्त कर दिया था लेकिन लोगों की नाराजगी इससे दूर नहीं हुई और वह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं इसी मांग पर आज रानीगंज के 91 नंबर वार्ड में एक शांति जुलूस निकाला गया जिस में शामिल सभी धर्मों के लोगों ने नूपुर शर्मा के बयान की कड़ी निंदा की और उसकी गिरफ्तारी की मांग की यह शांति जुलूस रानीगंज के 91 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में परिक्रमा कर एक सभा में तब्दील हो गई इस सभा में शामिल वक्ताओं ने प्रधानमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री दोनों से ही नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।