
बराकर । बराकर शहर के बेगूनिया स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में महिला पुरुष भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे । मालूम हो कि यह बराकर क्षेत्र का सबसे प्राचीनतम शिव मंदिर है । जिसकी देखरेख पुरातत्व विभाग के हाथों में है और यह मंदिर क्षेत्र के लोगों का आस्था का प्रमुख केंद्र भी है । इस दौरान सुबह से ही काफी संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंच गए और कतरबद्ध तरीके से भगवान शिव का जल अभिषेक किया । मंदिर परिसर में ही कई फल फूल खिलौना पानी पुरी छोला चाट जलेबी मिठाई आदि की कई दुकानें खुल गई थी जिससे पूरा माहौल एक छोटे मेले जैसा प्रतीत हो रहा था । वही भगवान भोलेनाथ के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा । इसी दौरान कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचे । उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना की ।इस अवसर पर विधायक श्री पोद्दार ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है । इसलिए हर व्यक्ति को आज के दिन भगवान भोलेनाथ को सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा करनी चाहिए । इससे सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है । वहीं लोगों को भीड़ को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सदस्यों ने लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर में प्रवेश करने तथा पूजा करने के पश्चात बाहर निकालने में अपना पूरा सहयोग दिया । महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के हलवाई पट्टी स्थित गोलमाल कुटिया चौक बाजार स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी गायत्री शक्तिपीठ स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर ग्वाला पट्टी स्थित शिव मंदिर डिपू डंगाल मारुति नंदन हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर बराकर आरपीएफ बैरेक स्थित शिव मंदिर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मनबडिया स्थित शिव मंदिर रामनगर रोड स्थित हड़हड़ी बाबा मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों में भक्तों ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया ।
