
कुल्टी।पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याणेश्वरी शाखा के प्रबंधन में एम. हेल्थ के सहयोग से बैंक परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। जहां बैंक में आने वाले ग्रामीण ग्राहकों का निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही उन्हें दवाइयां भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। साथ ही माइक्रो-क्रेडिट के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक विजया तोमर, सहायक प्रबंधक ब्यूटी दास व हिमांशु भंडारी तथा कैशियर पिनाकी पाल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
