दुर्गापुर। शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे महिलाओं पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। घटना दुर्गापुर के पानागढ़ बाजार स्थित रेल कॉलोनी झुपरीपाड़ा इलाके में घटी। स्थानीय रेखा बाउरी ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में कई लोग लंबे समय से अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब बेच रहे हैं। परिणामस्वरूप क्षेत्र का परिवेश नष्ट हो रहा है तथा क्षेत्र के पुरुष दिनभर नशे में रहते हैं। जिसके कारण घर में सदैव अशांति बनी रहती है। 13 तारीख को उन्होंने कांकसा पुलिस स्टेशन के आईसी के पास करीब 50 महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा और इलाके में शराब की अवैध बिक्री को रोकने की मांग की। थाने में शिकायत करने के बाद से ही असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें अपमानित किया जाने लगा और धमकियां दी जाने लगीं।मंगलवार की सुबह मोहल्ले की महिलाओं ने एकजुट होकर एक महिला के अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त कर दिया। बाद में जब वह अकेली थी तो अवैध शराब विक्रेता महादेव चौधरी और उसके परिवार के लोग उसे अपने घर में खींचकर ले गए, उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए। वह खुद को बचाने के लिए चिल्लायी, उसकी चीखें सुनकर आसपास की महिलाएं दौड़कर उसे बचाने आईं और अस्पताल ले गई। बुधवार को वह और इलाके की महिलाएं फिर कांकसा थाने पहुंचीं और दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने और इलाके की महिलाओं ने कहा कि इलाके में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अब वे डर के साये में जी रही हैं। प्रशासन को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कांकसा पुलिस ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि वे तत्काल कार्रवाई करेंगे।