रानीगंज। शिव के माथे पर बिराजमान नाग देवता एक घर में प्रवेश करने पर उन्हें देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ उस नाग देवता का किया जा रहा है पुजा अर्चना यह घटना जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या एक इलाके में स्थित रुईदास पाड़ा छोरा आमबगान की है जहा नरायनी सेवा करने वाले अशोक रूईदास एवं मिठु रुईदास के घर में यह चमत्कार देखने को मिला। इस बारे में एक नंबर वार्ड के निवासी और टीएमसी नेता नकुल रुईदास ने बताया कि मिठु रुईदास और उनके पति अशोक रुईदास यहां पर लंबे समय से नारायण सेवा करते रहे हैं उनको नारायण द्वारा सपने में आदेश मिला था और वह यह पूरी श्रद्धा के साथ किया करती थी फिर उनको नाग भगवान से सपने में आदेश मिला कि वह उनके घर आ रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनकी सेवा की जाए पहले तो उन्होंने सोचा कि यह सिर्फ एक सपना है लेकिन जिस रात को उन्होंने सपना देखा था उसके अगले दिन नाग भगवान ठीक उनके घर में आ गए और अब रुईदास परिवार द्वारा उनकी सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा चमत्कार है और आज के वैज्ञानिक युग में लोग इसे भले न माने लेकिन उन्होंने इसे प्रत्यक्ष किया है। उन्होंने कहा कि डाक भगवान ने 3 घंटे तक उनके घर में इंतजार किया लेकिन उन्होंने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई वहीं मिठु रुईदास ने कहा कि नाग भगवान उनके सपने में आए थे और उन्होंने आदेश दिया था कि वह आज उनके घर में आ रहे हैं और आज सवेरे नाथ भगवान उनके घर में आ गए उन्होंने कहा कि यह भगवान की अलौकिक अनुकंपा है।