आसनसोल। आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा से पहले से ही आसनसोल नगर निगम की ओर आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग की तरफ से केबलिंग बिछाने के कार्य के लिए रास्तों की खुदाई की गई थी लेकिन अभी तक कई रास्ते ऐसे हैं जहां पर अभी तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आखिरकार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक आयोजित की। इस बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की गई कि वह कब तक बाकी रास्तों के मरम्मत का कार्य पूरा कर पाएंगे आसनसोल नगर निगम की तरफ से उन्हें बताया गया कि अगले 7 दिनों के अंदर जिन रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है वह पूरा कर लेना होगा मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले से ही इन रास्तों पर कार्य चल रहा था आज बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि अभी तक जिन रास्तों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है उनको जल्द से जल्द पूरा कर लेना होगा उन्होंने कहा कि अभी तक एसबी गोराई रोड रहमतनगर रोड की मरम्मत का कार्य बाकी है। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया जल्द से जल्द रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा करना होगा।