जामुड़िया। ईसीएल सोनपुर बाजारी क्षेत्र की सीएसआर पहल के तहत चिंचुरिया गांव में कौशल विकास केंद्र का उदघाटन जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह और सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने संयुक्त रूप से किया, इस कौशल विकास केंद्र का संचालन योग्य शिक्षक के द्वारा किया जाएगा और इस कौशल विकास केंद्र में ब्यूटीशियन का एक वर्ष का पाठ्यक्रम दिया जाएगा,विधायक हरेराम सिंह ने इस अवसर पर कहा की कंपनी को अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत इलाके में कार्य करने से इलाके का विकास के साथ बेरोजगार युवक युवतियों को भी रोजगार मिलने की संभावना होती है, उन्होंने कहा की इस कौशल विकास केंद्र खुलने और ब्यूटीशियन का परीक्षण होने से आसपास के गांवों के महिलाओं के कौशल को विकसित करने के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगी, क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन अपने खनन क्षेत्र के आसपास के इलाकों में सीएसआर के तहत विकास कार्य कराने के साथ रोजगार सृजन करने के लिए भी कार्य करती है और आज कौशल विकास गतिविधियों के तहत, 160 युवतियों को ब्यूटीशियन का परीक्षण करने की मंजूरी दी है, लेकिन आज 40 छात्राओं ने कार्यान्वयन एजेंसी इंद्रा गांधी व्यवसायिक प्रशिक्षण और कल्याण ट्रस्ट के तहत पाठ्यक्रम शुरु किया जा रहा है,इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी अभिषेक ढूंढवाल समेत अन्य उपस्थित थे,
