जामुड़िया । जामुड़िया थाना के केंदा पुलिस फाड़ी क्षेत्र के चाकडोला तिराहे मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे बाइक करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। इस हादसे में बाइक सवार केंदा निवासी दयामय सूत्रधार (62) और बीरभूम के चांदीपुर अभिरामपुर निवासी कालोसोना दास (52) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। वही जामुड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है जिनकी वजह से ये दुर्घटना हुई। आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब चकदोला के तिराहे मोड़ पर ऐसी घटना हुई हो। इस इलाके में पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिससे यह जगह दुर्घटना संभावित क्षेत्र बनता जा रहा है। वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहाँ ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की मांग की।