प्रयागराज, १६ फरवरी २०२५ ; कोलकाता की सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने कुंभ मेले के सुअवसर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर का ३७ दिन व्यापी सफल आयोजन किया। ज्ञात रहे कि १४४ वर्षों बाद यह महाकुंभ आया जिसे प्रशासन ने डिजिटल महाकुंभ का नाम दिया। इसमें करीब ५५ करोड़ श्रद्धालुओं के गंगा जमुना सरस्वती के संगम स्थल में डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित करने का अनुमान है। इसी कुंभ मेले में कोलकाता के ही बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र का वृहत शिविर लगता है। इस शिविर में सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर १० जनवरी २०२५ से १६ फरवरी २०२५ तक लगातार सुचारू रूप से तीर्थ यात्रियों की सेवा में लगी रही। लाखों की संख्या में श्रद्धालू लाभान्वित हुए। यह शिविर संपूर्ण निःशुल्क था, एवं ५ किलोमीटर के दायरे में दवा इसी शिविर से दिया जाता रहा। इस शिविर में अति विशिष्ट अतिथिगण भी आकर निरीक्षण करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। बाबा काली कमलीवाला के प्रधान सचिव ताराचंदजी जालान ने पूर्ण सहयोग दिया साथ ही सेवा कार्य से प्रभावित होकर अति प्रशंसनीय शब्दों से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। सह सचिव अनिल नरसरिया ने हर कदम संस्था के कार्यों में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। श्री राणीसती मन्दिर झुंझुनू के ट्रस्टीगण विवेक रुइया एवं रमेश पाटोदिया एवं कानपुर के समाजसेवी उद्योगपति राजेंद्र जालान आदि ने शिविर में आकर कार्यकताओं का उत्साह वृद्धि की। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल एवं प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान के नेतृत्व में संस्था के कोषाध्यक्ष संजय अगरवाल, महेश काबरा, प्रकाश सांगानेरिया, प्रदीप जालान, शिव कुमार भुवालका, अनु मिश्रा आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया। साथ ही महिला मंडल से श्रीमती मोहिनी ( मोना ) बंसल, श्रीमती आशा अगरवाल, एवं एडवोकेट श्रीमती नम्रता सिंह ने अपनी उपस्थिति एवं सहयोगिता से शिविर के सफलता में अहम भूमिका का निर्वाह किया। साथ ही संस्था के संरक्षक समाजसेवी सुनील चौधरी द्वारा ११ से १४ फरवरी लगातार भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों साधुओं एवं तीर्थ यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। चिकित्सक टीम में कौशिक साहू, अंजलि प्रधान एवं नताशा ने महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की। इनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल ने संस्था द्वारा प्रथम महाकुंभ मेला शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। सेवा परमो: धर्म: एवं बसुधैव कुटुंबकम् की भावना से युक्त होकर संस्था गत ६७ वर्षों से निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न है। इन विचारों के साथ उपरोक्त सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।