श्री श्याम बाल मंडल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आरंभ चौक बाजार बराकर स्थित मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी में रविवार को हुआ। बाबा श्याम की ज्योति जगाने के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति पाठ का संगीतमय वाचन धनबाद के आशीष अग्रवाल और कृष मित्तल ने किया। जिसमें 51 स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भाग लिया। पाठ वाचक ने बर्बरीक की बाबा श्याम बनने की कहानी को संगीतात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। अखंड ज्योति पाठ के बाद बाबा श्याम को भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन का षष्ठम वर्ष है जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों तथा समाज के प्रबुद्धजनों ने सहयोग किया। देर संध्या भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कोलकाता के पारस बड़ेरिया, शिल्पी वर्मा व अनुराग दाधीच सहित बराकर की रितिका नियोगी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा माहौल श्याम बाबा के जयघोष की गूंज से गुंजायमान रहा।
