
कोलकाता । जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. को पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किये जाने पर जैन समाज में हर्ष की लहर है । श्री वर्धमान जैन संघ, कोलकाता के ट्रस्टी कमल सिंह रामपुरिया, एस मिलाप चन्द जैन, विजय चन्द बैद, मुल्तान चन्द सुराणा, दिलीप दुगड़, महेन्द्र सुराणा, रतन चन्द बांगाणी, विनीत रामपुरिया, नरेन्द्र बांठिया एवम् जैन समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज साहेब को पद्मश्री से अलंकृत किये जाने पर आचार्य श्री का अभिनन्दन किया एवम् बिहार तथा भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया । जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज साहेब के मार्गदर्शन में शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलंबन, महिलाओं को रोजगार तथा सेवा के अन्तर्गत विविध सेवामूलक कार्यक्रमों के लिये कार्यकर्ता कर्तव्य निष्ठा से समर्पित हैं ।
