आसनसोल। आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत मूलडांगा आदिवासी पाड़ा में आज पश्चिम बंगाल सरकार शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब संस्था की तरफ से 240 मी ढलाई रास्ते का उद्घाटन किया गया इस रास्ते के निर्माण में 10 लाख रुपए का खर्च आया है बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर रास्ते का उद्घाटन किया गया इस मौके पर उनके अलावा बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी दो महानी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मलय मंडल पंचायत सदस्य शक्ति दास गुलाम मुर्तजा बाराबनी पंचायत समिति शिक्षा कर्माध्यक्ष तापस घोष आदि उपस्थित थे इस मौके पर असित सिंह ने कहा 10 लाख रुपए की लागत से रास्ते की ढलाई क्या की गई था कि यहां के लोगों को सुविधा हो इस गांव में और भी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हैं जिनका समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा और बहुत जल्द उनका समाधान हो जाएगा
