कोलकाता : महेश नवमी के पावन पर्व पर मध्य कलकत्ता माहेश्वरी सभा महिला एवं युवा संगठन के द्वारा महेश नवमी के पावन अवसर पर सुबह 7:00 बजे तलाब बाड़ी एमजी रोड में स्थित शिव मंदिर पर महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात माहेश्वरी बंधु द्वारा आयोजित प्रभात फेरी में भाग लिया समाज सेवा मुल्क कार्य के लिए 11:15 बजे नागरिक स्वास्थ्य संघ के भवन में संगठन द्वारा नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया इसमें प्रधान अतिथि सुरेंद्र मूंदड़ा,माहेश्वरी सभा के उपसभापति ने आसन ग्रहण किया! संघ नेत्रालय के चेयरमैन एवं सभा के उपसभापति अशोक द्वारकानी भी इस मौके पर उपस्थित थे!
संघ के आलोक दमानी,डॉक्टर कोठारी, विजय बागड़ी ने सभी का स्वागत किया संगठन की ओर से तीनों अध्यक्ष,मंत्री,अर्थमंत्री के अलावा सभी सदस्य तीनों कार्यक्रम में मौजूद थे !इसकी जानकारी सभा मंत्री सुशील कोठारी ने दी !