आसनसोल में एसबीएसटीसी की दो बसों को मंत्री मलय घटक ने दिखाई हरि झंडी, काली पहाड़ी से कल्याणेश्वरी तथा आसनसोल से बांकुड़ा शुरू हुई बस सेवा

आसनसोल। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से प्रदूषण मुक्त करने को लेकर  लगातार परिवहन व्यवस्था को सुधार किया जा रहा है, इस के लिए सरकार द्वारा पूरे पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर सीएनजी बसो की परिसेवा यानि साउथ बंगाल परिवहन संस्था (एसबीएसटीसी)बस को उतारा गया है। ताकि प्रदूषण कम होगा और आम जनता को परेशानी भी कम होगी। इसी क्रम मे राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने शुक्रवार को आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बंगाली गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दक्षिण बंगाल परिवहन निगम ( एसबीएसटीसी ) की दो नई बसों का उद्घाटन किया यह बसें काली पहाड़ी से कल्याणेश्वरी तथा आसनसोल से बांकुड़ा के रूट पर चलेगी। आज इन बसों को मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस पोन्नाबलम ,एसबीएसटीसी चेयरमैन सुभाष मंडल, प्रबंध निदेशक प्रणव कुमार घोषआसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक,चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, सह सभाधिपति बिशुनदेव नोनिया एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रत अधिकारी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने शासन भार संभाला है बंगाल में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल और इस दक्षिण बंगाल का भी विकास हो रहा है इसी कड़ी में आज इन बसों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए आसनसोल और बांकुरा की जनता को फायदा होगा ठीक उसी तरह काली पहाड़ी से लेकर कल्यानेश्वरी तक बस सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे वही कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशिष्ट हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में  भी यहां पर पार्षद शंपा दां, शिक्षक नेता मुकेश झा, सुब्रत विश्वास, भानू बोस  विशेष रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?