
दुर्गापुर:प्रेम के इजहार का पर्व वैलेंटाइन डे शुक्रवार को दुनिया भर के लोगो ने उत्साह पूर्वक मनाया इस दिन को लेकर युवाओं में जहां उत्साह देखा गया. साथ ही अन्य उम्र वर्ग के लोग भी इस दिन को लेकर खासे उत्साहित दिखे. वही इस दिन को अस्पताल में भर्ती दो दंपती ने अलग तरीके से मनाकर अपने प्रेम का इजहार किया. शहर के आईक्यू सिटी अस्पताल में मनाए गाए गए इस अनोखे वेलेंटाइन डे के साक्षी रहे.अस्पताल के डॉ. प्रशांत कुमार और उनकी पुरी टीम,मालूम हो कि डॉ. प्रशांत कुमार की देखरेख में बुजुर्ग शंकर प्रसाद सील (71 )और बरनाली सील (65) भर्ती है. फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित दोनो मरीज पीछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर इन मरीजों के जीवन साथी अस्पताल आकर अपने प्रेम का इजहार किया. बुजुर्गों ने एक दूसरे को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर द मुंह मीठा किया. डा,प्रशांत कुमार ने कहा कि अस्पताल के इस नीरस वातावरण में बुजुर्गो के जीवन में सरसता घोलने के लिए वेलेंटाइन डे मनाया गया. इस आयोजन को लेकर बुजर्ग दंपति काफ़ी खुश दिखे.
