रानीगंज / सफल महिलाएँ अक्सर दूसरों को प्रेरित करने और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर ले जाने में सक्षम होती है। वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रेरित रहती हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम करती है शिल्पांचल की प्रतिष्ठित चिकित्सक स्वाति सिंघानिया कालोटिया एक नामी चिकित्सक है इसके साथ-साथ फैशन की दुनिया की बहुत बड़ी कलाकार है मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का अवार्ड उन्हें मिल चुका है । समाज सेवा के क्षेत्र में भी डॉ स्वाति का अहम योगदान है विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं में उनको प्रथम स्थान प्राप्त होता है खेलकूद में भी उनकी रुचि है तैराकी ,डांस एवं ड्राइविंग में वह काफी निपुण है। समाज सेवा के क्षेत्र में एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वही कनिका बुटीक की मैनेजिंग डायरेक्टर कनिका भालोटीया मुंबई से फैशन डिजाइनिंग करके कई वर्षों तक टॉलीवुड एवं बॉलीवुड स्टारों के लिए कपड़ों की डिजाइनिंग करती आई है। वर्तमान समय में रानीगंज एवं दुर्गापुर में कनिका का प्रतिष्ठित कपड़ों का बुटीक है। महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए अभूतपूर्व काम कर रही हैं है । इनके बुटीक में विभिन्न तरह के त्यौहार एवं शादी विवाह के मौके पर कपड़े खरीदारी करने दूरदराज क्षेत्र से महिलाएं आती है। धीरे-धीरे कनिका बुटीक की प्रसिद्धि पूरे पश्चिम बंगाल में हो रही है। लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने का इनका डेडीकेशन रहा है। इन महिलाओं ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की है और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।