कोलकाता, 11 फरवरी । पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि जब सिंह केंद्रीय वित्त मंत्री बने, तब देश की अर्थव्यवस्था संकट में थी, लेकिन उन्होंने इसे सुधारने का श्रेय हासिल किया। चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में भी उन्होंने आर्थिक विकास की दिशा को मजबूती दी।
मंत्री मानस भुइयां ने भी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनसे कई बार मुलाकात करने का अवसर मिला और उनकी विनम्रता तथा अर्थव्यवस्था की गहरी समझ हमेशा प्रभावित करती थी। उन्होंने बताया कि एक बार दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाने का अवसर मिला, जहां सिंह और उनकी पत्नी ने उन्हें आत्मीयता से मिठाइयां परोसी थीं।
बीजेपी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री थे, जिन्हें वित्तीय मामलों की गहरी समझ थी। उन्होंने सिंह को सौम्य, विनम्र और सुसंस्कृत व्यक्तित्व का धनी बताया।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सिंह को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, हालांकि वे नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने एक भावनात्मक संदेश भेजा था, जिसे कार्यक्रम में पढ़ा गया।
मनमोहन सिंह, जिन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का मुख्य शिल्पकार और राजनीतिक सहमति बनाने में माहिर माना जाता था, का निधन पिछले वर्ष 26 दिसंबर को हुआ था।
विधानसभा में आठ अन्य दिवंगत हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिनमें तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, सरोद वादक उस्ताद आशीष खान, फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल और राजा मित्रा शामिल थे। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।