श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस एवं 40वें श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन राणी सती दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन

 

रानीगंज। श्री श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस एवं 40वें श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। श्री श्याम बाल मंडल द्वारा भव्य निशान यात्रा के आयोजन के बाद, दूसरे दिन मंदिर परिसर में राणी सती दादीजी का मंगल पाठ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध पाठ वाचक केशव मधुकर ने अपनी मधुर वाणी में मंगल पाठ का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मंगल पाठ हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है और मानसिक व आत्मिक शांति प्रदान करता है। इस आयोजन में रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों से 751 महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने एक स्वर में मंगल पाठ किया, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बन गया। भक्ति में तल्लीन महिलाएं झूम उठीं, और यह दृश्य अविस्मरणीय बन गया। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं ने एक-दूसरे को राणी सती दादीजी से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्याम मंदिर के अध्यक्ष बिमल सराफ और सचिव पवन केजरीवाल ने बताया कि इस विशेष अवसर पर 751 महिलाओं ने पारंपरिक चुनरी जैसी साड़ी पहनकर सामूहिक मंगल पाठ किया। उन्होंने कहा कि राणी सती दादीजी की महिमा सुनकर महिलाओं में श्रद्धा और उत्साह का जोश देखने को मिला। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भक्ति और एकता का प्रसार होता है। पूरे रानीगंज में जयकारों की गूंज सुनाई दी, जिससे शहर में भक्तिमय माहौल बन गया। यह आयोजन पूरी तरह सफल और भक्तिपूर्ण रहा, जिसमें श्रद्धा, समर्पण और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?