महाकुंभ में कांग्रेस नेता की डुबकी और योगी सरकार की तारीफ़ से सियासत हुई गर्म…. क्या बदलने वाले हैं पाला?

Maahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में केवल श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े राजनेता भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार भी संगम नगरी पहुंचे.

उन्होंने अपने परिवार संग गंगा में स्नान किया और इस दौरान योगी सरकार की तारीफों के पुल बांध दिए.

योगी सरकार के काम की खुलकर तारीफ

डीके शिवकुमार ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बधाई दी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना आसान नहीं होता. सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और महाकुंभ का हिस्सा बनना मेरे लिए ऐतिहासिक पल है.”

उनके साथ योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे. शिवकुमार ने बताया कि यूपी सरकार के मंत्री उनसे मिलने बेंगलुरु आए थे और उन्होंने ही महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया था.

सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

डीके शिवकुमार की इस यात्रा को लेकर अब राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. कांग्रेस के अंदर एक धड़ा लंबे समय से उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहा है. ऐसे में उनका यूपी के बड़े मंत्री के साथ दिखना और सरकार की तारीफ करना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवकुमार पार्टी के अंदर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं.

महाकुंभ हादसे पर भी बोले शिवकुमार

महाकुंभ के दौरान हुए हादसों को लेकर भी डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,”महाकुंभ हमारे देश की सबसे पुरानी और बड़ी विरासत है. यह केवल पानी में डुबकी लगाने का मामला नहीं है, बल्कि यह मानवता और संस्कृति की पहचान है. इतने बड़े आयोजन में कुछ घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन इसे संभालना आसान नहीं होता.”

क्या कांग्रेस से दूरी बना रहे हैं शिवकुमार?

शिवकुमार के इस बयान और योगी सरकार के मंत्री के साथ महाकुंभ में शामिल होने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास तेज हो गए हैं. क्या वे कांग्रेस से दूरी बना रहे हैं या फिर अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति अपना रहे हैं? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उनकी यह यात्रा राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?