कोलकाता । मनीषिका के कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 106 नागरिकों को खाद्य सामग्री एवम् वस्त्र वितरित किये । संस्था के सचिव अमित केडिया, समाजसेवी पवन केडिया ने बताया प्रत्येक महीने जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सामग्री – राशन प्रदान करना, चिकित्सा सहयोग एवम् सेवामुलक कार्यक्रम में कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं । मोहन केडिया, संगीता केडिया ने सभी सहयोगियों एवम् कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । मनीषिका सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्करलाल केडिया स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप के कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा । समाजसेवी दाऊ लाल बागड़ी, निशा केडिया, रिकी केडिया, गणेश सिंह, विनय पाण्डे, किशन झा, सचिन अग्रवाल, राजेश तिवारी, संचिता सक्सेना, मनन केडिया, लशिका केडिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।