बीरभूम नरसंहार : सीबीआई ने हाई कोर्ट में दाखिल की जांच रिपोर्ट

 

कोलकाता । बीरभूम जिले के बगटुई में तृणमूल नेता भादु शेख की हत्या के बाद घरों में आगजनी से कम से कम 10 लोगों के जिंदा जलने से हुई मौत के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। मंगलवार को हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से दाखिल की गई दूसरी रिपोर्ट में अब तक हुई जांच की सारी जानकारी दी गई है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और राज ऋषि भारद्वाज की खंडपीठ में मामले की सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 13 जून को होनी है। सीबीआई भादू शेख हत्याकांड के साथ ही बगटुई में आगजनी के जरिए हुए इस नरसंहार के मामले की भी जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में हुई इस नरसंहार की घटना की जांच सबसे पहले राज्य सरकार ने सीआईडी की स्पेशल जांच टीम को सौंपी थी लेकिन कोर्ट के आदेश पर सीबीआई घटना की जांच कर रही है। सबसे पहले यहां तृणमूल नेता भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद बदला लेने के लिए उसके 70 से 80 समर्थकों ने सड़क के उस पार मौजूद बगटुई गांव में 10 से अधिक घरों में आगजनी की थी जिसमें झुलसने से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। इसमें एक बच्ची सहित आठ महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?