कोलकाता । भवानीपुर में दंपती हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की टीम जुट गई है। तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि कारोबारी की नौकरानी से पूछताछ की जा रही है। फ्लैट के सामने एक निर्माणाधिन इमारत के ठेका श्रमिक से भी पुछताछ हो रही है।
पता चला है कि मृतक दंपत्ति के घर के सामने लगे तीन सीसीटीवी कैमरे टूटे मिले हैं। जांच टीम सड़क पर लगे पुलिस कैमरे की फुटेज देख रही है। व्यापारी के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट भी खंगाली जा रही है। हालांकि कारोबारी के दो मोबाइल फोन गायब हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी सुराग की तलाश में स्थानीय लोगों से बात कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या की घटना में परिचितों का ही हाथ है। क्योंकि घर में टेबल पर खाने-पीने के सामान बिखरे मिले हैं। यानी हत्या से पहले हत्यारों ने दंपती के साथ मिलकर खाना-पीना किया है।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने रात में दंपति की सबसे छोटी बेटी से टेलीफोन पर बात की थी। मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा कि ममता ने त्वरित जांच का आश्वासन दिया है।