आसनसोल। ईसीएल की सलानपुर शाखा की ओर से महिला कर्मचारियों के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन ईसीएल के सलानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) दीप्तेन कुंडू ने किया,इस अवसर पर उन्होंने कहा की हमारी महिला कर्मचारियों को अपनी आत्म रक्षा के लिए कराटे का परीक्षण लेकर अपनी रक्षा करने के साथ स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकती है, इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियन ईसीएल मुग्मा क्षेत्र की कर्मी प्रियंका भट्टाचार्य ने सालानपुर के महिला कर्मियों के लिए आत्म रक्षा के लिए सरल प्रदर्शन के माध्यम से कराटे का प्रदर्शन किया, उन्होंने महिला कर्मियों को अपनी सुरक्षा के लिए सरल कराटे का परीक्षण लेने के लिए जागरूक किया, आत्मरक्षा कार्यक्रम में सालानपुर क्षेत्र की चालीस महिला कर्मियों ने हिस्सा लिया,