आसनसोल।आसनसोल के रविंद्र भवन में बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम द्वारा मंगलवार से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देवव्रत घोष, नवीन चंद्र सिंह एवं प्रबीर धर को आसनसोल रत्न सम्मान दिया गया। इस मौके पर इस संस्था से जुड़े जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पहले आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता था लेकिन कोई भी वजह हो इसका आयोजन बंद हो गया आसनसोल की जनता फिल्म फेस्टिवल चाहती है उन्हें फिल्मों के सितारों से प्यार है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल की जनता फिल्मी सितारों से इतना प्यार करती है कि उन्होंने अपनी बातों को संसद में रखने के लिए यहां से एक फिल्मी सितारे को सांसद बनाया है लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आसनसोल की जनता को ही फिल्म फेस्टिवल से वंचित किया जाता रहा है।2014 से लेकर 2024 तक आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो सका इसलिए 2025 में यह आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से पहले दिन से कहा गया है कि यह एक गैर राजनीतिक आयोजन है इसमें समाज के सभी वर्गों सभी राजनीतिक आदर्श को मानने वाले लोगों को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है जो भी फिल्मों से प्यार करता है जो भी यह चाहता है कि आसनसोल में एक बार फिर से फिर फेस्टिवल का आयोजन हो वह इस प्रयास में सम्मिलित है उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन आसनसोल की जनता को विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से चुनिंदा फिल्में देखने का मौका मिलेगा.