आसनसोल (अमन राय): पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा कन्याश्री क्लब के माध्यम से विभिन्न ब्लॉकों में पर्यावरण दिवस का पालन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत सलानपुर, जमुरिया, रानीगंज, अंडाल, पांडेश्वर दुर्गापुर एवं काकसा, आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया साथ ही बाल विवाह पर भी एक जागरूकता अभियान चलाया गया.