कर्मों के संकीर्तन में हो, सबसे ऊंचा स्वर सेवा का
कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में श्रद्धेय केसर देवी सोती की स्मृति में उनके सुपुत्र समाजसेवी बनवारी लाल – सत्यभामा सोती द्वारा नव – निर्मित बहुआयामी सभागृह के उद्घाटन समारोह में अतिथियों एवम् हॉस्पिटल प्रबंधन ने सोती परिवार द्वारा निरन्तर प्रदत्त सहयोग की सराहना की । हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर बड़वेवाला (अग्रवाल) ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया । विधायक विवेक गुप्ता ने देवी सरस्वती पूजा की शुभकामना देते हुए धन (लक्ष्मी) का सदुपयोग परोपकार, सेवा कार्यों में करते हुए मानव सेवा की प्रेरणा दी । हॉस्पिटल के सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने अध्यक्ष बनवारीलाल सोती के व्यक्तित्व – कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी । उन्होंने नए ऑक्सीजन प्लांट, स्मार्ट आई सी यू, सीटी स्कैन, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के सहयोग से अग्नि सुरक्षा, डायलिसिस, अत्याधुनिक डेंटल विभाग, डिजिटल एक्स रे एवम् सभी विभागों की प्रगति की जानकारी दी । प्रमुख अतिथि सुरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सिंह, सुशील ओझा, जगमोहन बागला ने हॉस्पिटल की स्थापना से 111 वर्षों में सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान प्रदान करने वाले पदाधिकारियों, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ की सराहना की । सुशील ओझा ने कहा शिक्षा, चिकित्सा, गोसंरक्षण, परोपकार, मानव सेवा के लिये समाजसेवी बनवारीलाल सोती का व्यक्तित्व, कृतित्व प्रेरक है ।अतिथियों ने हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । भगवान श्रीगणेश, देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती के संगम पर प्रेरक वक्तव्य से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बनवारीलाल सोती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । संचालन दीपक बंका ने किया । त्रिलोचन – विशाखा सोती, पार्षद महेश शर्मा, रीता चौधरी, विप्र फाउंडेशन – ब्राह्मण समाज के किशन गोस्वामी, अनुपम शर्मा, सज्जन झिकनाडिया, चांद रतन लखानी, रामकिशन चोटिया, स्वयं प्रकाश पुरोहित एवम् अतिथियों का स्वागत हेमचंद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, बलदेव केडिया, राधेश्याम सोनी, मनोज पराशर, विष्णु शर्मा, अनिल चौधरी, दयानंद सोनी, सुरेश बेरीवाल पवन फतेहपुरिया, निर्मल केडिया, घीसाराम गोयल, विष्णु मस्करा, विनोद जालान, राजकुमार व्यास, संदीप गर्ग, नरेन्द्र बागड़ी, नीरज खेतान एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । निष्काम सेवा गीत की प्रस्तुति से सत्यनारायण तिवाड़ी ने भाव विभोर किया ।