आइफा के बेस्ट सीरीज श्रेणी के लिए कई दिग्गजाें की वेबसीरीज नामित

आईफा - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) ने बेस्ट सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई दमदार वेब सीरीज शामिल हैं, जिनमें अनुभव सिन्हा की ‘आईसी 814 : द कंधार हाईजैक’ और संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ शामिल हैं।

‘आईसी 814 : द कंधार हाईजैक’ एक रोमांचक छह-एपिसोड वाली सीरीज है, जो 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं, संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ ने रिलीज़ के बाद दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। इस नॉमिनेशन सूची में टीवीएफ की पंचायत भी शामिल हैं, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के गांव के सचिव बनने की कहानी को हास्य और भावनात्मक पहलुओं के साथ प्रस्तुत करती है। इस शो को ग्रामीण भारत के यथार्थवादी चित्रण और दिल छू लेने वाले किरदारों के लिए खूब सराहा गया है।

इस कैटेगरी के लिए अन्य प्रमुख नॉमिनेशन में मुंबई डायरीज़ (सीजन 2) भी शामिल है, जो एक व्यस्त महानगरीय अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स की ज़िंदगी को बेहद प्रभावशाली तरीके से दर्शाती है। इसके अलावा ‘गन्स एंड गुलाब्स 90’ के दशक में सेट एक अनोखी क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस और हास्य का बेहतरीन मिश्रण वाली सीरीज भी शामिल है।

आईफा अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा, जहां इन विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?