कोलकाता में मदिरापान करने वालों के लिए खुशखबरी, 10 मिनट में होगी शराब की होम डिलीवरी

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शराब बिक्री पर टैक्स में छूट के बाद अब मदिरापान करने वालों के लिए एक और खुशखबरी मिली है। कोलकाता में अब घर बैठे शराब की होम डिलीवरी होगी, वह भी आर्डर करने के 10 मिनट के अंदर। बुजी (Boozie) नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है जिसे हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी इनोवेंट टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है। इस ऐप के जरिए लोग अपने इलाके की किसी भी दुकान से किसी भी ब्रांड की शराब ऑर्डर कर सकते हैं और आर्डर के 10 मिनट के अंदर उसकी होम डिलीवरी की जाएगी। गुरुवार को ऐप कंपनी की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार से इस बाबत लाइसेंस ले लिया गया है और होम डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। हालांकि होम डिलीवरी के लिए न्यूनतम ₹50 और अधिकतम ₹100 रुपये का डिलीवरी चार्ज भी लगेगा। बताया गया है कि शराब दुकान से घर की दूरी के अनुसार डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा शराब के बोतल की पैकिंग भी इस तरह से की जाएगी ताकि शराब को कोई नुकसान तो हो। वर्तमान में इस मोबाइल एप्लीकेशन में शहर की सात बड़ी शराब बिक्री करने वाली दुकानों को ऑन बोर्ड किया गया है। इसमें सॉल्टलेक और उत्तर कोलकाता की दुकानें शामिल हैं। हालांकि अगले डेढ़ महीने यानी 45 दिनों के अंदर महानगर की 50 बड़ी शराब दुकानों को इस पर शामिल कर लिया जाएगा। इससे शराब की डिलीवरी और आसान होगी। बताया गया है कि प्रारंभिक तौर पर राजधानी कोलकाता में इसकी शुरुआत की गई है लेकिन आने वाले समय में प्रत्येक जिले में इसे लागू किया जाएगा। बूजी के सह संस्थापक विवेकानंद बाजपेई ने कहा कि कोलकाता में हर साल 200 करोड़ रुपये की शराब बिक्री होती है लेकिन अब हमारे एप्लीकेशन के आ जाने की वजह से जब होम डिलीवरी शुरू होगी तो अनुमान है कि साल में यह तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 700 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। राज्य सरकार ने लाइसेंस दिया है इसके लिए धन्यवाद।
—–
ऐप पर हैं और भी सुविधाएं
– बाजपेई ने बताया कि इसके जरिए न केवल शराब की होम डिलीवरी होगी बल्कि शहर के विभिन्न बार और क्लबों में कौन से कार्यक्रम हो रहे हैं, कितने की छूट है कैसे बुकिंग की जाएगी इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के किशोर इस एप्लीकेशन के जरिए शराब ऑर्डर नहीं कर सकेंगे। साथ ही शराब के किस ब्रांड का किस राज्य में कितना दाम है इसकी जानकारी भी मोबाइल एप्लीकेशन पर अपडेट की जाएगी। किस ब्रांड के कितने प्रोडक्ट हैं, इस बारे में भी बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?