
कोलकाता । वीर अभिमन्यु स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सागरद्वीप में 10 से 17 जनवरी तक हजारों तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये आवास, भोजन, चाय, महाप्रसाद (खिचड़ी), प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने की । संस्था के चेयरमैन गोरधन निगानिया ने बताया 2 तीर्थयात्रियों का अंतिम संस्कार प्रशासन के निर्देशानुसार संस्था के कार्यकर्ताओं ने किया । सागरद्वीप में सत्यनारायण हेतमपुरिया, मुकेश निगानिया, सुशील सरावगी, रामबाबू अग्रवाल, धनिया निगानिया, नवीन झा, राजेन्द्र निगानिया, जीतू ओझा एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
