
कोलकाता, 29 जनवरी। श्री बिहारीजी महाराज व श्री पुरुषोत्तमदास बाबा का 37वां बसंतोत्सव व कोलकाता मंदिर का स्थापना दिवस समारोह आगामी 2 फरवरी (रविवार) को मनाया जाएगा। श्री बिहारीजी मंदिर की ओर से बिरम प्रकाश सुल्तानिया ने एक प्रेस बयान में बताया कि पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में दोपहर सवा एक बजे ज्योत प्रज्जवलन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी और रात करीबन साढ़े नौ बजे महाआरती के साथ धार्मिक आयोजन को विराम दिया जाएगा। इस दौरान गायक मान्या अरोड़ा, विजय सोनी, मनीष तिवाड़ी, मनोहर पारीक, कृष्ण कांत सोनी, प्रदीप शर्मा के अलावा श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) के सदस्यगण अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के समक्ष अपनी-अपनी मखमली आवाज में भजन रस की सरिता प्रवाहित करेंगे। सुल्तानिया ने बताया का आयोजन को शामिल होने के लिए मुंबई, भिवानी, जयपुर, हैदराबाद, रायगढ़, रांची, चाईबासा, दुमका, कुल्टी, धनबाद आसनसोल, राजगंगपुर , वाराणसी, बासुपट्टी, टाटानगर, संबलपुर व राउरकेला के अलावा पड़ोसी देश नेपाल (धरान) से भी दर्जनों की संख्या बाबा भक्त आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कई सदस्य सक्रियता से जुटे हैं।
