रानीगंज/ रानीगंज रेलवे के जांबाज आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शर्मा एवं जीआरपी इंस्पेक्टर अजय मजमुदार को सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फूल देकर एवं उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया। कहां की जनता के साथ एक बेहतर रिश्ता कायम किया है दोनों अधिकारियों ने इसके अलावा रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी मदद स्टेशन की साफ सफाई हर क्षेत्र में काफी कुशलता के साथ दोनों अधिकारियों ने काम किया है। सामाजिक दृष्टिकोण से लगातार सामाजिक कामों में अभूतपूर्व योगदान इन्होंने दिया है ऐसे अधिकारियों का हौसला बढ़ाने की हम सबको जरूरत है। दोनों अधिकारियों में सुरक्षा संस्था के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।