कुल्टी।पश्चिम बंगाल मे तृणमूल की गुटबाजी थमने का नाम नही ले रही आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके से सोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस वायरल विडिओ ने तृणमूल सुप्रीमो सह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की मुश्किलें घटाने की जगह और भी बढ़ा दी है, वायरल विडिओ को लेकर यह आरोप लग रहा है की आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने इलाके के तृणमूल वार्ड अध्यक्ष मोहमद जमीर कुरैसी की अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी है, वह इस लिये की वार्ड अध्यक्ष ने अपने घर के सामने पूर्व पार्षद के आदेश पर रखे बर्तन को हटाने की हिमाकत की थी फिर तब क्या था इलाके के पूर्व पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर वार्ड अध्यक्ष के ऊपर बेरहमी से टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद वार्ड अध्यक्ष ने पूर्व पार्षद के खिलाफ कुलटी थाने मे मामला दर्ज करवाया और फिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया वहीं जब पूर्व पार्षद को आसनसोल जिला अदालत मे पेस किया जा रहा था तब पूर्व पार्षद ने कुलटी के पूर्व तृणमूल विधायक उज्वल चटर्जी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा की उनकी गिरफ़्तारी पूर्व विधायक के इसारे पर हुई है, उनके खिलाफ बोलने का उनको यह सजा मिला है और उनको झूठे केस मे फंसाकर जेल भेजने का काम किया गया है, वही तृणमूल की चल रही इस गुटबाजी के मामले को देख भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दू मुखर्जी ने कहा की तृणमूल की यह गुटबाजी कोई नई नही है, पुरे राज्य मे इनकी गुटबाजी चल रही है, रही बात कुलटी की तो यह मामला जमीन को लेकर है जिसके लिये इलाके के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और वर्तमान पार्षद नदीम अख्तर के बिच किसी न किसी मुद्दे को लेकर आए दिन इस तरह का कांड होता रहता है और शायद आगे भी होता रहेगा