
कोलकाता । कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने आश्रम में बौद्ध धर्म गुरु डॉ. बुद्धप्रिया महाथेरा के मार्गदर्शन में बच्चों को भोजन का 734वां कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनाया । समाजसेवी राकेश सिंघी, नवरतन छाजेड़ एवम् अतिथियों की उपस्थिति में संस्था के सचिव योगेश अवस्थी ने झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर अस्पताल में मरीजों को फल एवं मिष्ठान वितरण का 307वाँ कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । समाजसेवी राकेश सिंघी, नवरतन छाजेड़ ने सेवा कार्य की सराहना की । आञ्जनेय शर्मा, नरेन्द्र अवस्थी, रमेश तिवारी, अशोक गुप्ता, डिम्पल सिंघी, मुस्कान, कौशल, जिनेश एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

