आसनसोल: पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘द्वारे सरकार’ का नवां चरण शुरू हो गया। पश्चिम बर्दवान जिले में इस योजना के तहत कुल 2744 शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को लक्ष्मी भंडार समेत 37 योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।जिला शासक एस. पोन्नाबलम ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि 504 स्थाई शिविर और 2240 मोबाइल शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर जिले के आठ ब्लॉकों और आसनसोल-दुर्गापुर निगम क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।शिविरों की शुरुआत: जमुरिया और रानीगंज से होगी।पहले दिन 405 शिविरों का आयोजन होगा। 1 फरवरी तक चलेंगे शिविर।आवेदन पर कार्रवाई 28 फरवरी तक पूरी होगी।विशेष दिनों में बंद: रविवार और छुट्टियों पर शिविर बंद रहेंगे।कुछ शिविरों में स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया जाएगा। आईसीडीएस (ICDS) के माध्यम से माताओं और बच्चों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।इसके अलावा, लोक प्रसार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इन शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों को लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, किसान बंदु, छात्रवृत्ति योजनाएं, वृद्धावस्था पेंशन जैसे कई सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा।