कोलकाता। कोलकाता के एक्वेटिका ग्राउंड में कोलकाता कैकोफोनी की दसवीं वर्षगांठ पर सोल लोकल द्वारा कोलकाता की संस्कृति और सच्ची भावना को चरितार्थ करते हुए एक भव्य संगीत महोत्सव को श्रेष्ठ कलाकारों और जीवंत माहौल के बीच भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम 2 दिनों तक 14000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में आर्को मुखर्जी, मामे खान, लखीचरा, सीधे मौत, पापोन के सानिध्य में और ऑफ व सवेरा के पहले प्रदर्शन में सफल रहा।
अंकिता का संवाददाताओं से कहना था कि कोलकाता कैकोफोनी श्रेष्ठ कलाकारों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है और इसके जरिए हमलोग कोलकाता के लिए और भी यादें बनाते रहेंगे। सदस्य ऋषि का भी बहुत शानदार और सकारात्मक बयान रहा।
दरअसल कोलकाता कैकोफोनी को 2014 से कोलकाता को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन मंच के रूप में बनाया गया था। अभी यह ग्रुप ने लगभग 5 लाख से अधिक अनुयायियों और शहर के अन्य लोगों के बीच बहुत प्रसिद्धि पा चुका है।