चित्तरंजन,23.01.2025;श्री ब्रज मोहन अग्रवाल,सदस्य(ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) रेलवे बोर्ड ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका ) का दो दिवसीय दौरा व निरीक्षण किया। सर्वप्रथम श्री अग्रवाल ने प्रथम दिन 22 जनवरी को प्रशासनिक भवन स्थित देशबंधु चित्तरंजन दास के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात श्री विजय कुमार,महाप्रबंधक और प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ श्री अग्रवाल ने प्रशासनिक भवन बैठक कक्ष सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और चिरेका पर आधारित प्रस्तुति के पश्चात विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
श्री ब्रज मोहन अग्रवाल ने दौरा के अंतिम दिन आज 23 जनवरी को सर्वप्रथम गणपति मेमोरियल में पौधारोपण किया। श्री अग्रवाल ने कारखाना अंतर्गत क्रमशः व्हील शॉप, शेल शॉप,बॉगी शॉप ,टी एम शॉप और शॉप संख्या 16 एवं 19 का दौरा किया। कारखाना में इनके निरीक्षण के दौरान इनके साथ श्री विजय कुमार,महाप्रबंधक;श्री अविनाश सिंह कुशवाहा, कार्यकारी निदेशक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (रॉलिंग स्टॉक-II) रेलवे बोर्ड; श्री एस.के.वर्मा, प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,विभिन्न विभागों के प्रधान प्रमुख और वरीय अधिकारिगण मौजूद थे।
इसके बाद,इन्होंने देशबंधु हेरिटेज लोको पार्क का दौरा किया और हेरिटेज गैलरी में प्रदर्शित लोकोमोटिव के समृद्ध संरक्षित गौरवशाली इतिहास और अमृत डिजिटल गैलरी के मनोहारी प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान इनके साथ श्री विजय कुमार,महाप्रबंधक सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगणों को संबोधित किया।बैठक कक्ष सभागार में माननीय सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) रेलवे बोर्ड को रेलवे यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।