रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से ट्रेड एक्सपो 2025 का समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस मेला से इस अंचल के वेबसाइट विकास में प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथि और वरिष्ठ व्यापारिक नेता उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस पोनंबलम आईएएस, ने कहा कि वर्तमान ऑन लाईन ट्रेडिंग समय में इस अंचल के छोटे उद्यमी अपना स्थान बना रखा समय के चुनौतियों को स्वीकार करें आगे बढ़ रहे हैं इस मेले में यह प्रमाण देखने को मिला।इस अवसर पर उद्यमी महिलाओं को श्रीमती सुभाषिनी एस, आईएएस, एडीएम अंशुमान वेदांती, आईपीएस, एसएसपीओ, आसनसोल विमल पटवारी, सीईओ, पिनेकल इन्फोटेक लिमिटेड , सुभाष अग्रवाला कैट के भारतवर्ष के प्रमुख पदाधिकारी, अमिताभ बसु, प्राचार्य, बीबी कॉलेज ,डॉ फाल्गुनी मुखर्जी बीसी कॉलेज के प्राचार्य, समाज सेवी आर पी खेतान , जुगल प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।अध्यक्षता एवं संचालन रोहित खेतान ओर संयोजक शरत कनोरिया ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित आयोजक मनोज केसरी ,जगदीश झुनझुनवाला, महेश खेड़िया, बलजीत सिंह, प्रदीप बाजोरिया, मुख्य भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में निभाएं।