
कोलकाता । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज के सानिध्य में श्री रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में गंगासागर पधारे साधु – महात्माओं का स्वागत समाजसेवी अरविन्द बियानी, अनिल जालान, ललित गुप्ता (गुप्ता ब्रदर्स), लाल बहादुर पाठक एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने कहा सेवा परमो धर्मः का तात्पर्य है, सेवा हमारा परम कर्तव्य है । सेवा वही सार्थक होगी, जो नि:स्वार्थ भाव से की जाए । जगत के पालक और रक्षक ईश्वर है । गोसंरक्षण, गोसंवर्द्धन की प्रेरणा देते हुए कहा मनुष्य तथा अन्य जीवों की सेवा करने से हम ईश्वरीय विधान की अनुपालना में योगदान देते हैं । सेवा को सभी धर्म में पुण्य कर्म माना जाता है । इस अवसर पर भंडारे में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । समाजसेवी सांवरलाल अग्रवाल, कमल लाखोटिया, रामचन्द्र बड़ोपलिया, सुरेश पाण्डेय, पार्षद रीता चौधरी, दारा सिंह, कामाख्या सिंह एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
