शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने सागर द्वीप में 7 कमरों का उद्घाटन किया

सागरद्वीप । वीर अभिमन्यु सपोर्टिंग क्लब की ओर से गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवार्थ शिविर के अवसर पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के कर कमलों से 7 नव निर्मित कमरों का उद्घाटन सम्पन्न हुआ । शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने तीर्थयात्रियों को शुभकामना दी । संस्था के चेयरमैन गोरधन निगानिया, विष्णु सरावगी, मुकेश निगानिया, नवीन झा, सुरेश अग्रवाल ने शंकराचार्य निश्चलानंद जी का स्वागत किया । गोरधन निगानिया ने बताया समाजसेवी आलोक सक्सेना, निभा प्रकाश, अनिल चिड़ीपाल, श्यामसुंदर बड़वेवाला, बनवारीलाल सोती, मोहन निगानिया, हरिबदन मोदी (यूएसए) ने सात कमरों के निर्माण में आर्थिक सहयोग दिया । 90 वर्षों से सेवा कार्यों में सक्रिय वीर अभिमन्यु स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सागरद्वीप में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये आवास, भोजन, चाय, महाप्रसाद, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई । धनिया निगानिया, संदीप टिबडेवाल, दिनेश भरतिया, जीतू ओझा, विष्णु मजूमदार, तेजा सिंह, लालू दे एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?