आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक समापन सलानपुर क्षेत्र के खेल मैदान में हुआ। फाइनल मुकाबले में पाँडवेश्वर क्षेत्र और मुगमा क्षेत्र की टीमों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला। यह मैच दर्शकों के लिए खेल भावना, कौशल और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ। विदित हो कि यह अन्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता सलानपुर क्षेत्र में दिनांक 06 जनवरी 2025 से आरम्भ हुई थी जिसमें ईसीएल के सभी क्षेत्रों व मुख्यालय की टीम सहित 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी मैच ट्वेंटी-ट्वेंटी ओवर के निर्धारित थे। मुगमा एरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 रन से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। श्री संतोष कुमार सिंह, मुगमा एरिया को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। टूर्नामेंट के दौरान श्री रजनीकांत सिंह, मुगमा एरिया ने पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अंजार आलम, निदेशक (वित्त) एवं श्री गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। श्री अंजार आलम, निदेशक (वित्त) ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेलों के जीवन मे महत्त्व को बताया और कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट कर्मचारियों के न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि टीम भावना और सह-कार्य को भी मजबूत करते हैं। हमारी कंपनी अच्छे खिलाड़ियों को स्पोंसर भी करने को तैयार है। जिससे कि हमारी कंपनी का नाम आगे बढ़े। श्री गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) ईसीएल ने कहा कि कम्पनी कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण कार्यों में सदैव तत्पर है और इस प्रकार के खेलों का आयोजन करने से कर्मचारी, खिलाड़ी खेल भावना को विकसित कर कम्पनी का नाम आगे बढ़ाऐंगे। श्री वाई पी के सिंह, महाप्रबंधक, सलानपुर क्षेत्र ने कहा कि अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हमारे सलानपुर क्षेत्र में पहली बार हुआ है। हमारे क्षेत्र में कुछ साल पहले तक खेल का मैदान भी नही था लेकिन अब हमारे पास मैदान हो गया है और इसे अब हम धीरे धीरे विकसित करेंगे। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए आयोजन समिति, कर्मचारियों और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट ने कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को मजबूत किया है।समापन कार्यक्रम का संचालन श्री स्यामल मुखर्जी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सलानपुर क्षेत्र द्वारा किया गया।आयोजन के दौरान ईसीएल मुख्यालय व विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी अधिकारी, विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कर्मचारियों व दर्शकों के साथ भारी संख्या में उपस्थित थे।