रानीगंज। शुक्रवार शाम को रानीगंज के ज्ञानभारती स्कूल के पास स्थित शिव कॉलोनी इलाके में एक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यवसायी संदीप कुमार साव के घर के मंदिर में जलते दीपक से आग भड़क गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया।
घटना के दौरान जैसे ही घरवालों ने आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोग युद्धस्तर पर काम करते हुए आसपास के कांच के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए। घटनास्थल की तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं, लेकिन छोटी गाड़ियों के जरिए आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,संदीप साव के घर के मंदिर में जलते दीपक की लौ से आसपास के ज्वलनशील पदार्थों में आग लगी और देखते ही देखते यह आग पूरे घर में फैल गई। इस दुर्घटना में घर के एक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से रानीगंज के शिव कॉलोनी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।