
कुल्टी,रामचंद्र पुर नेताजी आई हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक मोतियाबिंद आपरेशन के बाद मंगलगलवार को 75 महिला पुरुष कुल्टी लौटे ।
कुल्टी की समाजसेवी संस्था आत्मदिशा सोशल वेलफेयर द्वारा कुल्टी रानीतलाब वर्क्स रोड स्थित विस प्राइमरी स्कूल में रामचंद्रपुर स्थित नेता जी आई हॉस्पिटल के सहयोग से मोतियाबिंद आपरेशन के बिगत रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था ।
रामचंद्र पुर नेताजी आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा शिविर में कुल 137 लोगों की नेत्र जांच की गई थी ।
आत्मदिशा के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवं सचिव देवीदास राय ने बताया कि विगत 20 वर्षों से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों के लिए नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष शिविर में कुल 137 लोगों की नेत्र जांच की गई जिनमें 87 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के योग्य पाया गया था ।
मंगलवार को 75 लोग रामचंद्र पुर नेता जी आई हॉस्पिटल में आपरेशन के बाद कुल्टी लौटे , आपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के चेहरे पर नई रौशनी पाने की खुशी देखी गई ।
वहीं आत्मदिशा के सदस्यों ने सभी लोगों को सम्मानपूर्वक सभी जानकारियों के बाद सभी के गंतव्य स्थान तक रवाना किया ।
शिविर की सफलता में
आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार, सचिव देवीदास राय, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास , निदेशक चंदन राय, अरिजीत बनर्जी, संदीप मुखर्जी, एवं प्रीतम माजी की विशेष भूमिका रही ।
मोतियाबिंद आपरेशन कराए लोगो को चश्मा, दवा, ड्रॉप के साथ आने जाने की सभी सुविधा निःशुल्क रूप से प्रदान की गई थी । आत्मदिशा के सचिव देवी दास राय ने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में सभी का आंख जांच कर पावर चश्मा दिया जायेगा ।
