
कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में सुप्रसिद्ध कथावाचक चित्रलेखा जी अपने माता – पिता के साथ भगवान श्रीगणेश के दर्शन, अलौकिक, मनमोहक श्रृंगार का अवलोकन कर भाव विभोर हो गई । मन्दिर के पुजारी ने चित्रलेखा जी को पीताम्बर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । कथा वाचक चित्रलेखा जी ने कहा भक्तिमय वातावरण में सभी आनन्दित हैं । मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया प्रतिदिन अलौकिक श्रृंगार, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवम् व्यवस्था के लिये समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सरोज गोयनका, राजकुमार गोयनका, बनवारीलाल चौधरी, सुभाष मुरारका, प्रदीप नैयर, देवकीनंदन गुप्ता, राजकुमार कटारुका, अशोक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रदीप रावलवासिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।
