
कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ की ओर से संस्था के चेयरमैन अरविन्द बियानी, समाजसेवी घनश्याम प्रसाद शोभासरिया, अजय सराफ, कमल सराफ के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति के अवसर पर कलाकार स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट में 14 एवम् 15 जनवरी को हजारों नागरिकों को महाप्रसाद खिचड़ी, रेवड़ी एवम् शीतल पेयजल वितरित कर सेवाकार्य किया गया । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया शीतकालीन परिस्थितियों में कम्बल, वस्त्र आदि भी जरूरतमंद नागरिकों को प्रदान किये जा रहे हैं । वरुण बियानी, सम्पत सिंघानिया, शिव कुमार बूबना, सुरेश कासट, सी एन मोहता, विजय सराफ, कृष्णा ढांढनिया, संदीप सराफ, श्याम गुप्ता, मनोज चमड़िया, किशन गोयल, संजय शर्मा, निरंजन सरदार, उमेश सराफ एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
