
कोलकाता। अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था रचनाकार ने राजस्थान से पधारे प्रतिष्ठित कवियों के सम्मान में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम राजस्थान सूचना केन्द्र में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताज़ा टीवी के निदेशक एवं छपते छपते अख़बार के सम्पादक श्री विश्वंभर नेवर थे जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री रतन शाह, श्री संजय बिन्नानी , श्री राजेंद्र केड़िया तथा राजस्थान सूचना केन्द्र के सहायक निदेशक श्री हिंगलाजदान रतनू थे । जयपुर से पधारे श्री कल्याणसिंह शेखावत, सीकर के श्री कैलाश दान कविया जी, बीकानेर से पधारे श्री शंकर सिंह राजपुरोहित जी और श्रीमती मोनिका गौड़ जी का स्वागत संस्था के संस्थापक- सभापति श्री सुरेश चौधरी एवं उपसभापति श्रीमती विद्या भण्डारी ने शाल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। रतन शाह जी ने संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि रचनाकार पुरातन संस्था परिमल की भांति साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। वहीं विश्वंभर नेवर जी और हिंगलाजदान रतनू जी ने भी संस्था के कार्यकलापों को सराहा।
राजेन्द्र केड़िया जी ने संस्था के सदस्यों को पठन के उद्देश्य से अपनी पुस्तकें प्रदान करने का प्रस्ताव रखा।
अतिथियों का स्वागत उपसभापति श्रीमती विद्या भण्डारी ने प्रसिद्ध मांड़ “पधारो म्हारे देस” सुनाकर किया।संस्था की सदस्यों श्रीमती चंदा प्रहलादका, सविता भुवानिया, शशि लाहोटी और रेखा ड्रोलिया ने अतिथि कवियों की रचनाओं का “काव्य मेडली” प्रस्तुत की।
अतिथि कवियों ने अपनी मनहर कविताओं और गीतों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों और जैन महिला मंडल की अध्यक्ष अंजु सेठिया सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभापति श्री सुरेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का रुचिकर संचालन संस्था की अध्यक्ष रचना सरन द्वारा किया गया।
