
चित्तरंजन,13.01.2025: श्री विजय कुमार, महाप्रबंधक चिरेका की अध्यक्षता में आज 13 जनवरी 2025 को महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 158वीं बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार जी की स्मृति में उनकी जयंती मनाई गई। महाप्रबंधक महोदय सहित अन्य गणमान्यों ने जैनेन्द्र कुमार जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री हामिद अख्तर सहित प्रमुख विभागों के अध्यक्ष और राजभाषा विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों के द्वारा गृह पत्रिका “अजय धारा” के 43वें अंक का विमोचन किया गया। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी ने किया। इस मौके पर राजभाषा में प्रशंसनीय कार्य हेतु 5 कर्मचारियों को महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। बैठक में निर्धारित मानक कार्य सूची पर विचार विमर्श किए गए।कार्यालयी प्रशंसनीय कार्य हेतु बर्नपुर – आसनसोल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा विभाग चिरेका को राजभाषा कृति पुरस्कार प्रदान किया गया था। प्राप्त शील्ड और प्रमाण पत्र को बैठक में प्रस्तुत कर इस उपलब्धि की जानकारी दी गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम अपनी मातृभाषा के माध्यम से अपने कार्यों को सरलता से निपटा सकते हैं।राजभाषा हिंदी में काम करना केवल एक कानूनी आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

उन्होंने आग्रह किया है कि राजभाषा को लागू करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और इसे एक आदत के रूप में अपनाएं।
