आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल के उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज की कार्यप्रणाली को भी ऐप के माध्यम से जोड़ने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। बीबी कॉलेज में शनिवार को एक नए ऐप को लांच किया गया ऐप का उद्घाटन राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने किया ऐप नाम बीबी कॉलेज ई कनेक्ट रखा गया है। राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि बीबी कॉलेज की तरफ से ऐप का लॉन्च करना एक बहुत अच्छी पहल है आज दौर मे सब कुछ पेपरलेस हो रहा है ऐसे में बीबी कॉलेज की यह पहल निसंदेह ही बदलते समय का तकाजा है और इसमें जो सहूलियतें छात्रों और शिक्षकों को दी गई है इससे कॉलेज की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु से ने कहा कि बीबी कॉलेज ई कनेक्ट नामक ऐप के सहारे कॉलेज की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना है जिससे किसी भी विद्यार्थी को शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे साथ ही कॉलेज में होने वाले हर गतिविधि के बारे में सबको पूरी जानकारी मिलती रहे। इस ऐप के सहारे कॉलेज में छात्रों के अटेंडेंस का भी रिकॉर्ड रहेगा इसके साथ ही अटेंडेंस और पढ़ाई के सिलसिले में अगर किसी छात्र का प्रदर्शन बहुत ज्यादा निराशाजनक रहा तो इसकी जानकारी अभिभावकों को भी इस ऐप के सहारे दी जाएगी। इस इस ऐप के जरिए कॉलेज से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सभी के बीच उपलब्ध रहेगी इस ऐप को आद्रीजा टेक्नोलॉजीज के जयप्रकाश कुर्मी द्वारा डिवेलप किया गया है। इस दौरान डॉ परिमल घोष, जयंती मल्लिक सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक मौजूद थे।