
जामुड़िया । जामुड़िया के बोरिंगडांगा स्थित बोरिंगडांगा हाइ स्कूल में जामुड़िया थाना पुलिस तथा जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर बोरिंगडांगा हाइ स्कूल में छह दिवसीय स्टूडेंट्स वीक ऑब्जर्वेशन कार्यक्रम के तहत जामुड़िया थाना पुलिस तथा आसनसोल साइबरसेल और महिला पीएस के तत्वाधान में बोरिंगडांगा हाई स्कूल के छात्रों को जागरूक करते हुए सचेतन किया गया।इस दौरान रानीगंज जामुड़िया के सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर,जामुड़िया थाना प्रभारी प्रसेनजीत मंडल, साइबर सेल की स्वर्णाली पाल,महिला पीएस की मैत्री ओझा,बोरिंगडांगा हाइ स्कूल की प्रधान शिक्षिका मिठू घोष आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों की वर्तमान आपराधिक गतिविधियों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई।इसके साथ ही छात्राओं को सड़क के नियम क्या हैं या वाहन चलाते समय क्या नियम हैं इस विषय में जागरूक किया किया तथा दो पहिया वाहन चलते समय में सतर्क रहने की सलाह दी गई।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन और अज्ञात प्रोफाइल से बचने के लिए सचेत किया गया।इसके अलावा कम उम्र में शादी न करने के प्रति भी जागरूक किया गया।
