
कुलटी, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे इन दिनों पेयजल की एक बड़ी समस्या की शुरुआत हो चुकी है, जो समस्या आने वाले समय मे एक विकराल रूप भी ले सकती है, जिस समस्या से निजात पाने के लिये आसनसोल नगर निगम ने मैथन स्थित डिवीसी कार्यालत को पत्र भी लिखा है, जिस पत्र मे उन्होंने डेम से पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग भी की है, निगम के मेयर विधान उपाध्याय की अगर माने तो पहले डिवीसी ढाई हजार क्यूसेक जल छोड़ता था पर अब कुल एक हजार क्यू सेक ही जल छोड़ रहा है, जिससे वह आसनसोल की जनता के बिच जिस मात्रा मे पेयजल पहुँचाना चाहते हैं, उस मात्रा मे वह नही पहुँचा पा रहे हैं, यही कारण है की आसनसोल नगर निगम के कई इलाके पानी के लिये तरस रहे हैं, मेयर ने डिवीसी पर यह भी आरोप लगाया है की जब पानी की जरुरत है तब पानी नही छोड़ा जा रहा है, बरसात के समय पानी छोड़कर डिवीसी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को जलमग्न कर देती है, वहीं डिवीसी के अधिकारोंयों की अगर माने तो उनको जिस मात्रा मे डेम से जल छोड़ना चाहिये वह उससे ज्यादा जल छोड़ रहे हैं, ऐसे मे अगर वह निगम के द्वारा की गई मांग को अगर पूरा करते हैं तो मार्च से लेकर जून तक आसनसोल ही नही बल्कि आसनसोल से सटा मैथन इलाका भी पानी की एक -एक बून्द के लिये तरस जायेगा, ऐसे मे उनको जून तक पानी चलाना है, जिसको देखते हुए वह डेम से उसी मात्रा मे पानी छोड़ रहे हैं जितना की जरुरी है, उन्होंने यह भी कहा की आसनसोल मे उनका दो इंटक लगा हुआ है, जिसमे से एक इंटक मे सीट जम गया है, जिस कारण वह इंटक पूरी तरह जाम है, दूसरे इंटक से जल की सफलाई हो रही है, अगर दामोदर नदियों की अच्छी तरह से साफ -सफाई और ड्रेर्जिंग का कार्य हो तो आसनसोल की जनता को उचित मात्रा मे पेयजल उपलब्ध हो जाएगा, इसी बिच एक तरफ जहाँ आसनसोल की दामोदर नदियाँ सुखी पड़ी हैं और लोग जल संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुलटी विधानसभा इलाके के वार्ड संख्या 64 स्थित बिरला मोड़ के समीप सड़क के किनारे दर्जनों नल और नल के कटे हुए पाईप देखे गए जहाँ से 24 घंटे पानी की बर्बादी हो रही है, जिसको देखने वाला कोई नही है, न तो वहाँ की आम जनता और ना ही उस वार्ड की तृणमूल पार्षद पुनम देवी, जब उनसे मामले मे हो रही लापरवाही के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा की उनके वार्ड मे पेयजल की हो रही इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी मामला उनके संज्ञान मे आया है, वह इस मामले मे जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएंगी जिससे उनके वार्ड मे इस तरह की पेयजल के बर्बादी ना हो, वहीं इलाके मे हो रही पेयजल की हो रही बर्बादी को देख भाजपा नेता जिसान कुरैसी ने कहा की वह नेता होने के साथ -साथ एक आम जनता हैं और वह इलाके के आम जनता के साथ ही खड़े रहेंगे पर पेयजल की हो रही इस तरह की बर्बादी को वह कभी नही देख सकते जिसान ने पेयजल की बर्बादी का जिम्मेवार इलाके की तृणमूल पार्षद पूनम देवी सहित अपने पार्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार को ठहराया उन्होंने कहा इलाके के जन प्रतिनिधियों को चार पहिया वाहन से घूमने से फुर्सत मिलेगी तब तो ये लोग इलाके की जनसमस्याओं से रु बरु होंगे यह लोग महंगी -महंगी वाहनों मे बैठते हैं और कुछ इस कदर गुजर जाते हैं की मानो यह कोई मंत्री हों, यहीं नही बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपक दुधानी ने कहा की आसनसोल ही नही बल्कि कुलटी का कई इलाका जल संकट से जूझ रहा है, ऐसे मे इस इलाके मे इस तरह की पानी की बर्बादी ठीक नही आसनसोल नगर निगम को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिये
