जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया इलाके में अवैध खदान में गिरा व्यक्ति ,तलाशी जारी

जामुड़िया। जामुड़िया थाना अंतर्गत ईसीएल कुनुस्तोडीया एरिया के नार्थ सीआरसोल ओसीपी के पास स्थित एक परित्यक्त अवैध खदान में रानीगंज के महाबीर कोलियरी के यादव पाडा निवासी भीष्म रॉय(38) नामक एक व्यक्ति के शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे गिर जाने की घटना को लेकर व्यापक उत्तेजना फैल गई।वही लापता व्यक्ति को बाहर निकले के लिए ईसीएल रेस्क्यू टीम,रानीगंज अग्निशमन विभाग युद्धस्तर पर प्रयास चला रही है।घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीआईएसएफ द्वारा नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी में कोयला चोरी कर रहे लोगों को खदेड़ा गया।वही इस दौरान भगदड़ में नॉर्थ सियारसाल के पास स्थित अवैध कोयला खदान में रानीगंज के वार्ड 37 के निवासी भीष्म राय साइकिल सहित अवैध परित्यक्त खदान के अंदर जा गिरे।वही घटना की खबर चारों ओर जंगल की आग की तरह फैल गई।घटना की खबर पाकर जामुड़िया थाना,पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस के साथ साथ रानीगंज फायर ब्रिगेड की विशेष टीम मौके पर पहुंच खदान में गिरे व्यक्ति को निकालने का काम शुरू किया गया।अवैध परित्यक्त खदान काफी खतरनाक और गहरा होने के कारण इसलिए,अग्निशमन विभाग,स्थानीय पुलिस प्रशासन के बचाव दल द्वारा चलाए जा रहे सभी उपाय व्यर्थ साबित हो रहे हैं।मालूम हो कि जिस परित्यक्त अवैध खदान में व्यक्ति गिरा है वह कुआंनुमा अवैध खदान करीब 120 फीट गहरा है।वही परित्यक्त अवैध खदान लंबे समय से बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान लगा रहै हैं कि उसमें जानलेवा मीथेन,कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हो सकती है।वही घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए है तथा लोगों द्वारा खदान में गिरे व्यक्ति को जल्द से जल्द बचाने की मांग की गई है।घटना की सूचना पाकर रानीगंज के वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद तथा रानीगंज के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव,तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के लालू माजी सहित अन्य कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे।इस दौरान वार्ड प्रसाद रूपेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि लापता व्यक्ति को शीघ्र खोजा जाए।उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन सम्पूर्ण रूप से दोषी है।उन्होंने कहा कि ईसीएल क्षेत्र में किसी भी स्थान पर परित्यक्त खदान की भराई का जिम्मा ईसीएल का होता है।वही अवैध परित्यक्त खदान का मुहाना खुला होना ईसीएल प्रबंधन की संपूर्ण लापरवाही है।उन्होंने कहा कि परित्यक्त खदान की भराई के साथ साथ धसान क्षेत्रों की घेराबंदी करने सहित खतरा का बोर्ड लगाना ईसीएल कि जिम्मेवारी है जो पूरा नहीं करने की वजह से यह घटना घटित हुई है।उन्होंने ईसीएल के अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि इस अवैध खदान का फेस अब तक क्यों नहीं भरा गया।समाचार लिखे जाने तक अवैध परित्यक्त खदान में गिरे व्यक्ति को निकाने का बचाव कार्य जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?